टाहलीवाल में शराब का बॉटलिंग प्लांट सीज

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 07:04 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): आखिरकार एक्साइज विंग ने ऊना जिले के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में शराब के बॉटलिंग प्लांट को सीज कर दिया है। विभाग ने अनियमितताएं पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की है। पूरे प्लांट को सीज करने के साथ-साथ शराब की खेप को भी अपने कब्जे में ले लिया है। इस पर अब कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने सूचना के बाद बॉटलिंग प्लांट में निरीक्षण किया और शराब से लदे हुए ट्रक को जब बॉटलिंग प्लांट में पाया तो इसके दस्तावेजों की मांग की। इसके कोई भी दस्तावेज जब प्रस्तुत नहीं किए गए तो आखिरकार विभाग ने यह कार्रवाई शुरू की। बड़े स्तर पर देसी व अंग्रेजी शराब व ई.एन.ए. के अल्कोहल की डिग्री में अंतर पाए गए हैं। बॉटलिंग प्लांट में इतने स्तर पर हुई अनियमितताओं को विभाग ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच आरंभ कर दी है। इस मामले में अब कई लोगों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी।

उप उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि जिले के टाहलीवाल क्षेत्र के बॉटलिंग प्लांट का विभागीय टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान शराब से लदा हुआ ट्रक बॉटलिंग प्लांट के प्रांगण में खड़ा पाया गया। गाड़ी का ड्राइवर इस संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि गाड़ी में लदी हुई शराब इसी बॉटलिंग प्लांट में बनाई गई तथा भरी गई थी। इसके अतिरिक्त देसी व अंग्रेजी शराब तथा ई.एन.ए. में अल्कोहल की डिग्री में भी फर्क पाया गया। इसके बाद सारे स्टॉक 128033.22 बल्क लीटर को जब्त किया गया तथा इस संयंत्र को सील कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News