ऊना की स्वाति ने अपने इस शौक के बलबूते पर यूरोप में कमाया नाम

Thursday, Jun 20, 2019 - 03:29 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिला की रहने वाली स्वाति शर्मा ने फिनलेंड (यूरोप) में सामूहिक पेंटिंग प्रदर्शनी के तहत अपनी पेंटिंग प्रदर्शित करके देश का नाम रोशन किया है। काबिलेगौर है कि देश की एकल युवती ने ही इस प्रतिस्पर्धा में देश का नेतृत्व किया है जिसमें उसकी पेंटिंग्स को विदेश में भी खूब सराहना मिल रही है, जहां स्वाति (28) की इस सामूहिक पेंटिंग प्रदर्शनी में कलर्स ऑफ जर्नी पर पांच पेंटिंग प्रदर्शित की है। साथ ही उक्त प्रदर्शनी 25 मई से 16 जून तक चली जिसमें उनकी पेंटिंग्स प्रदर्शित हुई है। स्वाति शर्मा पहले भी अपनी पेंटिंग्स के लिए देश के विभिन्न इलाकों में नाम कम चुकी हैं और हिमाचल के कुल्लू मेले में भी पिछले वर्ष स्वाति की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई थी, जहां स्वाति के पिता पी.एल शर्मा लोक निर्माण विभाग से एस.डी.ओ के पद से सेवानिवृत है तो वहीं माता ललिता शर्मा ग्रहणी है। 

पी.एल शर्मा ने बताया कि स्वाति को शुरू से ही पेंटिंग्स का शौक था और उसने अपने इस शौक के बलबूते ही नाम कमाया है। वहीं स्वाति शर्मा की प्रारम्भिक पढ़ाई डी.ए.वी पब्लिक माडल स्कूल ऊना से ही हुई जिसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन एम.सी.एम डी.ए.वी कॉलेज चंडीगढ़ से की और फिर उन्होंने अपनी एम.ए. विसुय्ल आर्ट्स एवं हिस्ट्री पेंटिंग्स में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की। वहीं से उन्होंने अपना सफर शुरू किया। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें पेंटिंग्स का शौक था।12 साल की उम्र में उन्होंने पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया था और उनके माता-पिता ने हमेशा उनका सहयोग किया। उन्होंने बताया कि देश की एक ही महिला इस प्रतिस्पर्धा के लिए चयनित हुई और देश का प्रतिनिधत्व करना उनका बेहद गोरवान्वित करता है।

Ekta