छात्रों से शौचालय साफ करवाने का मामला : डी.सी. ऊना ने जांच के लिए कमेटी का किया गठन

Monday, Jun 25, 2018 - 04:37 PM (IST)

ऊना (अमित) हिमाचल प्रदेश के ऊना में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर स्कूली बच्चियों से स्कूल के टॉयलेट साफ करवाने के मामले ने जिला प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधीश ने एक लिखित आदेश जारी करते हुए एस.डी.एक. हरोली को जांच का जिम्मा सौंपा है और 7 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले विद्या देने वाले स्कूल के अध्यापकों ने ही स्कू ली बच्चों से टॉयलेट साफ करवाने का काम करवाया था।


घटना का बना वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि कैसे स्कूल की मासूम बच्चियां टॉयलेट क्लीनर की बोतल और ब्रश से टॉयलेट साफ कर रहीं हैं। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था और विद्या ददाति दानम की युक्ति पर सवाल खड़े हो गए थे। सवाल उठने लगे थे कि आखिर कैसे और क्यों विद्या का दान देने वाले शिक्षक ही मासूम बच्चों से ऐसा घिनौना काम करवा सकते हैं। डी.सी. ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

Kuldeep