ऊना SP के आदेश- चालकों ने रवैया नहीं बदला तो जब्त होंगे वाहन

Sunday, Feb 18, 2018 - 01:29 PM (IST)

चिंतपूर्णी: एस.पी. दिवाकर शर्मा शनिवार को ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने चिंतपूर्णी पहुंचे और करीब 2 घंटे तक ट्रैफिक जाम से प्रभावित होने वाली जगहों पर इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस को दिशा-निर्देश दिए। शंभू बाईपास, समनोली चौक, पुराने बस अड्डे, मोईन बाईपास, तलवाड़ा बाईपास और भरवाईं चौक पर एस.पी. ने व्यवस्था का जायजा लेने के बाद कहा कि किसी भी सूरत में व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में यह बात सामने आई है कि कई प्राइवेट टैक्सी चालक नए बस अड्डे के समीप से सवारियों को ढो रहे हैं और उन्हें मंदिर के वापसी गेट के पास छोड़ देते हैं जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। 


इन निजी टैक्सी चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एक सप्ताह के भीतर अमल में लाई जाएगी। चेतावनी के बाद भी टैक्सी चालकों ने रवैया नहीं बदला तो उनके वाहन तक जब्त किए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि शंभू बाईपास पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने, होटलों में आने वाली गाडिय़ों के लिए टोकन सिस्टम शुरू करना, समनोली बाईपास की हालत में सुधार करना और अस्पताल में मरीजों को पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था करने बारे चर्चा की जाएगी। भाजपा कार्यसमिति सदस्य कुंदन गर्ग, प्रदेश कांग्रेस सचिव विक्रम शर्मा डिक्की ने भी एस.पी. के समक्ष अपने सुझाव रखे।