नेगेटिव हुए दो कोरोना पीड़ित बद्दी से किए ऊना शिफ्ट

Saturday, Apr 25, 2020 - 08:24 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : प्रदेश के जिला ऊना में जहां कोरोना संक्रमित की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं अब ऊना से ही लगातार राहत की खबरें सामने आ रही है। एक ओर जहां ऊना में लगातार सात दिनों से कोई भी नया कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है। अब तक कुल 16 कोरोना संक्रमितों में से 10 की रिपोर्ट नेगटिव आई है। इनमें से 6 को तीन दिन पहले, जबकि दो को शनिवार को जिला ऊना लाया गया है। इन सभी का बद्दी स्थित कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिन्हें अब उपमंडल बंगाणा के जोल विश्राम गृह में इंस्टीट्यूट क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन के लिए रखा जाएगा। 

जिला ऊना से 8 कोरोना संक्रमित पीड़ितों को बद्दी स्थित कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया था। जहां पर सभी की रिपोर्ट तीन बार नेगटिव आई है। इसके अलावा दो अन्यों की रिपोर्ट भी नेगटिव आई है, जो कि अभी कांगड़ा में ही इंस्टिट्यूट क्वारंटीन में रखे गए है। इसके अलावा बद्दी में उपचारधीन 6 को वीरवार दोपहर जोल पहुंचाया गया और शेष 2 को आज ऊना पहुंचाया गया। जॉल विश्राम गृह में इंस्टिट्यूट क्वारंटीन किए गए सभी नेगेटिव हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ही निगरानी में रखा गया है। इंस्टीट्यूट क्वारंटीन के दौरान 14 दिन बाद इनके फिर से सैंपल लिए जायेंगे और अगर उसमें भी नेगेटिव पाए जाते है तो इनको घर वापिस भेजा जा सकता है।
 

Edited By

prashant sharma