सरकारी स्कूल में प्रैक्टीकल लेने पहुंचा फर्जी शिक्षक

Monday, Feb 17, 2020 - 10:56 PM (IST)

ऊना, (विशाल): शहर के एक सरकारी स्कूल में प्रैक्टीकल लेने के लिए एक फर्जी शिक्षक पहुंच गया। स्कूल स्टाफ से बात करने के बाद एक विषय का प्रैक्टीकल लेने की तैयारी हो गई। इसी बीच जब युवक के अंदाज से स्टाफ को शक हुआ और उसकी डिग्री के बारे में पूछा गया तो युवक ने स्वयं को बीटैक डिग्री धारक बताया जिसके बाद स्टाफ का शक और गहरा हो गया। ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने विभागीय अधिकारियों से किसी शिक्षक को स्कूल में परीक्षा लेने के लिए भेजने बारे पूछा तो विभाग ने ऐसा कोई शिक्षक भेजने से इंकार किया जिसके बाद उक्त युवक से पहचान पत्र मांगे गए। पहचान पत्र देने के बाद युवक स्कूल से चकमा देकर फरार हो गया। अब इस संबंध में स्कूल प्रबंधन लिखित शिकायत के साथ उक्त पहचान पत्र विभाग को सौंपने की तैयारी में है।

Kuldeep