ऊना की बेटी अग्रिमा कंवर ने राष्ट्रीय शूटिंग में रचा इतिहास

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 11:00 AM (IST)

नंगल जरियालां, (दीपक): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दौलतपुर चौक की 17 वर्षीय बेटी अग्रिमा कंवर ने नई दिल्ली में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। महिला जूनियर स्किट इवेंट में उन्होंने 109/125 का प्रभावशाली स्कोर बनाकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया और कुल रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया है।

यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाली अग्रिमा हिमाचल प्रदेश की पहली बेटी बनी जिसने इस इवेंट में अपनी छाप छोड़ी है। 2020 में शूटिंग करियर की शुरूआत करने वाली अग्रिमा ने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में राष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाई और राष्ट्रीय टीम के ट्रायल्स तक का सफर तय किया। 2022 में उन्होंने शॉटगन शूटिंग को अपनाया और तब से हर प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन बेहतर करते हुए राष्ट्रीय  ट्रायल्स में लगातार स्थान बनाती आ रही है। इस बार के स्किट इवेंट में उसने अपनी लगन और आत्मविश्वास से एक नई मिसाल कायम की है।

अग्रिमा के दादा राम नाथ कंवर ने बिटिया की इस उपलब्धि को पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया। अग्रिमा के पिता अमित कंवर भारतीय फौज में कर्नल के पद पर सेवारत हैं एवं माता अंबिका कंवर शिक्षिका है। अग्रिमा वर्तमान में दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल धौलाकुआं में 12वीं की पढ़ाई कर रही है। अग्रिमा ने बताया कि वह शूटिंग के बल पर देश व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News