सेना में भर्ती करवाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए

Monday, Sep 23, 2019 - 06:01 PM (IST)

ऊना, (सुरेन्द्र): सेना में भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कुटलैहड़ क्षेत्र के तहत विभिन्न गांवों के युवाओं ने डी.एस.पी. हैडक्वार्टर को एक शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत पत्र में कहा है कि युवाओं को भर्ती करवाने के नाम पर ठगा गया है। अभिभावकों द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि गांव के ही एक युवक ने उनके बेटों को सेना में भर्ती करने का आश्वासन दिया, जिसकी एवज में लाखों रुपए की राशि उनसे ली गई। 4 शिकायतकत्र्ताओं का कहना है कि उनके बच्चे जब्बलपुर में सेना भर्ती में शामिल होने के लिए गए थे। इसकी भनक गांव के ही एक व्यक्ति को थी। उसने न केवल उनके बच्चों की पूरी डिटेल उनसे हासिल कर ली बल्कि राशि लेकर भर्ती करवाने का आश्वासन भी दिया। इसकी एवज में 8 लाख रुपए से अधिक की राशि एकमुश्त ली गई, जबकि उसके बाद भी कुछ लाख रुपए लिए गए। कुल 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी उनसे की गई है।

धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

जब भर्ती प्रक्रिया में बच्चों का नाम नहीं आया तो इस संबंध में संबंधित धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति से जवाब तलबी की गई। उक्त व्यक्ति ने उन्हें 12 लाख रुपए का चैक दिया जो बैंक ने वापस कर दिया। तमाम दस्तावेजों के साथ पुलिस में शिकायत कर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने माना कि 4 अभिभावकों द्वारा एक शिकायत पत्र दिया गया है। इस पर कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को लिखा गया है। पुलिस मामले में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगी।

Kuldeep