किसी के रहमोकरम से नहीं जनता के आशीर्वाद से बना हूं नेता : अग्निहोत्री

Monday, Dec 23, 2019 - 09:57 PM (IST)

ऊना, (सुरेन्द्र): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह किसी के रहमोकरम से नहीं बल्कि हरोली की जनता और कांग्रेस पार्टी के आशीर्वाद से नेता बने हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता विपक्ष ने कहा कि भाजपा सभी राज्यों से खत्म हो रही है। जनता भाजपा को रिजैक्ट कर रही है। हिमाचल से भी भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। अग्निहोत्री ने कहा कि सी.एम. हरोली हलके के तहत पंडोगा में निर्मित औद्योगिक क्षेत्र को लेकर एक तरफ इन्वैस्टर मीट में ढिंढोरा पीट रहे हैं तो दूसरी तरफ इस पर सवाल उठा रहे हैं। सीएम कभी हरोली के भवनों पर टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरोली विकास का मॉडल है और कांग्रेस समय में निर्मित इस मॉडल पर उन्हें फक्र है। हरोली में ही सबसे लम्बा पुल बना है। अगले 50 वर्ष की योजना को लेकर यहां विकास हुआ है। इस पर सीएम को टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।

जनता के मुद्दों को वह उठाते रहे हैं और भविष्य में भी उठाते रहेंगे

अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी में जिस हवाई पट्टी के निर्माण की बात सीएम कर रहे हैं, क्या उसके लिए पहाडिय़ा नहीं काटी जाएंगी? बार-बार इस हवाई अड्डे को लेकर दावे किए जा रहे है। इस पर सीएम को बात साफ करनी चाहिए। अग्निहोत्री ने कहा कि वह न तो किसी से डरे हैं और न ही उन्हें किसी का कोई भय है। जनता के मुद्दों को वह उठाते रहे हैं और भविष्य में भी उठाते रहेंगे। लोगों का मोह भाजपा से भंग हो चुका है।

 

Kuldeep