स्कूलों के बाहर पुलिस ने पकड़े दोपहिया दौड़ाते नाबालिग

Monday, Aug 19, 2019 - 04:31 PM (IST)

ऊना, (विशाल): पुलिस की 100 सदस्यीय ट्रैफिक टीम को कोबरा स्क्वैड का नाम दिया गया है। यह स्क्वैड अब तक पटाका मारने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए थी। इस कोबरा स्क्वैड ने आज ऊना शहर के विभिन्न स्कूलों के बाहर औचक निरीक्षण किए और काफी संख्या में नाबालिग स्कूली विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन दौड़ाते हुए पकड़ा। इस दौरान इन बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करते हुए बच्चों को दोपहिया न देने को कहा गया है।

विद्यार्थियों को फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ा गया

प्रारंभिक दौरान अब इन स्कूली विद्यार्थियों को फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ा गया है और आगामी समय में इनके चालान करने के साथ-साथ वाहनों को जब्त करने की प्रक्रिया पुलिस अमल में लाएगी। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस की कोबरा स्क्वैड ने आज स्कूली विद्यार्थियों को चेतावनी देकर छोड़ा है और अभिभावकों से भी संपर्क किए गए हैं। आने वाले दिनों में वाहनों के चालान किए जाएंगे और वाहनों को जब्त भी किया जाएगा।

Kuldeep