Una: 3 किलो 100 ग्राम भुक्की के साथ 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jun 14, 2025 - 10:38 PM (IST)

ऊना (विशाल): पुलिस के सीआईए स्टाफ ने 2 लोगों से 3 किलो 100 ग्राम भुक्की बरामद की है। जानकारी के अनुसार सीआईए इंचार्ज इंस्पैक्टर मस्त राम पर आधारित टीम ने जनकौर में तलाशी के दौरान 2 लोगों से भुक्की बरामद की है। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि इस संबंध में संजय कुमार निवासी जनकौर और महिन्द्र सिंह निवासी नंगड़ां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दोनों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।