ऊना की ज्योति ने MCA में किया टॉप, राज्यपाल ने गोल्ड मैडल देकर किया सम्मानित

Friday, Mar 01, 2019 - 12:13 PM (IST)

संतोषगढ़ (मनीश): कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर गांव की ज्योति शर्मा को एम.सी.ए. में विश्वविद्यालय की टॉपर रहने पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया है। पेशे से अध्यापक रहे सेवानिवृत्त राजेन्द्र कुमार के घर में 30 अक्तूबर, 1992 को जन्मी ज्योति शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ऊना के डी.ए.वी. स्कूल से पूर्ण की और फिर सरकारी कालेज ऊना से 2012 में बी.सी.ए. करने के उपरांत ऊना कॉलेज से ही एम.सी.ए. कर रही ज्योति शर्मा ने वर्ष 2015 में हिमाचल प्रदेश टैक्नीकल विश्वविद्यालय में एम.सी.ए. में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप किया।

इसके लिए 26 फरवरी को हुए दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा गोल्ड मैडल, मैरिट सर्टीफिकेट और डिग्री देकर ज्योति शर्मा को सम्मानित किया गया। ज्योति शर्मा इस समय सरकारी कालेज बंगाणा में गैस्ट प्राध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं। ज्योति शर्मा के पिता राजिन्द्र कुमार और उनकी माता सुषमा देवी ने कहा कि उन्हें उनकी बेटी पर नाज है। उनकी बेटी ने उनके परिवार का नाम रोशन किया है। राजिन्द्र कुमार ने कहा कि वह समाज को ये संदेश देना चाहते हैं कि अभिभावकों को बेटियों को पढ़ाने में पूर्णत: अग्रसर रहना चाहिए और बेटा-बेटी में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए।

Ekta