ऊना में आपदा विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित(Video)

Thursday, Jan 03, 2019 - 01:30 PM (IST)

ऊना(अमित) : ऊना में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें  ए.सी. टू डी.सी. एस. के. पराशर  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिक्षण शिविर में जिला के सभी विभागों के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान की ओर से आए विशेषज्ञों ने विभागों के प्रतिनिधियों को आपदाओं से निपटने के गुर दिए। वही ए.सी. टू डी.सी. एस. के. पराशर ने कहा कि सूखा, बाढ़, भूकंप, भूस्खलन, वनों में लगने वाली, जैसी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता, न ही इन्हें रोका जा सकता है। लेकिन इनके प्रभाव को कम किया जा सकता है। जिससे जान माल का कम से कम नुकसान हो। उन्होंने कहा कि इन्ही आपदाओं से होने वाले नुक्सान पर नियंत्रण करने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

 

kirti