Una: अवैध माइनिंग को लेकर डिप्टी सीएम ने दिए प्रशासन को यह निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 05:58 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): डिप्टी चीफ मिनिस्टर मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुबह 7 से साढ़े 9 बजे तक व सायं 6 से 9 बजे तक माइनिंग मैटीरियल से लदे टिप्परों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाएं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को ऊना में आयोजित ‘ईट राइट मेला’ में कहा कि जिस प्रकार से टिप्परों का संचालन बढ़ा है, उससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों से लेकर गांव की सड़कों पर भी सफर सुरक्षित नहीं है। इनसे लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि डीसी और एसपी यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की अवैध माइनिंग न हो और इसकी नियमित तौर पर जांच की जानी चाहिए। अग्निहोत्री ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। पेड़ों के कटान पर भी नजर रखी जानी चाहिए। खासकर प्रतिबंधित श्रेणियों के पीपल व वट वृक्ष तो कतई भी काटे न जाएं।

जो चोरी-छिपे यह काम कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो। पेड़ों को संरक्षित करना बेहद जरूरी है और इस कटान में लगे लोगों पर सख्ती बरतनी होगी। अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ भी जंग तेज की जानी चाहिए। चिट्टे जैसे जहरीले पदार्थों पर तो कोई भी नरमी न हो। इस पर किसी भी तरह की सिफारिश भी न तो करनी चाहिए और न ही किसी को माननी चाहिए। अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार मंदिरों में बेहतर व्यवस्थाएं कर रही है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। करोड़ों रुपए मंदिरों के विस्तारीकरण पर खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत की तर्ज पर चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन प्रणाली शुरू की गई है। इसके तहत काफी कम राशि ली जा रही है। अब तक 2 करोड़ रुपए सुगम दर्शन प्रणाली के तहत मंदिर ट्रस्ट को प्राप्त हो चुके हैं। श्रद्धालुओं को इससे काफी सुविधा हुई है। कुछ लोग इसे सनातन विरोधी फैसला करार देते हैं। उन्हें यह पता होना चाहिए कि दक्षिण भारत के अधिकतर मंदिरों में यह प्रणाली काम कर रही है और वहां काफी अधिक राशि हासिल की जाती है।

डिप्टी सी.एम. ने कहा कि उन्होंने परिवहन विभाग में भी बड़े स्तर पर परिवर्तन किए हैं। इसके तहत वी.आई.पी. नम्बर जो पहले सिफारिश के आधार पर आबंटित होते थे, अब उसके लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे 20 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित हुआ है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पारंपरिक पौष्टिक व्यंजनों के महत्व को उजागर करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने इस मेले को स्वास्थ्य और जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और जिला प्रशासन को ऊना जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के आयोजन करने का आह्वान किया।

300 करोड़ से बनेगा माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर का भव्य भवन
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के भव्य भवन का निर्माण 300 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा, जिसकी पूरी योजना तैयार हो चुकी है। उन्होंने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन को नई पहल करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि मंदिर दर्शन के मुख्य मार्गों पर सैल्फी प्वाइंट विकसित किए जाएं और महत्वपूर्ण स्थानों पर एल.ई.डी. स्क्रीनें लगाई जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर से जुड़ी जानकारी और सुविधाएं आसानी से मिल सकें।

उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को हर बात में सिर्फ हल्ला करने की आदत होती है। शोर मचाने वाले शोर मचाते रहेंगे और हम जनकल्याण और विकास के कार्यों में लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। अकेले जल शक्ति विभाग में ही 10,000 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। हाल ही में 2,000 वन रक्षकों और 350 बस कंडक्टरों की भर्ती की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News