गैस्ट टीचर पॉलिसी प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा : जयराम

Monday, Jan 15, 2024 - 09:29 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर फेल है। 13 महीने में 13 हजार करोड़ रुपए के कर्ज के अलावा इस सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है। कांग्रेस ने सरकार बनने पर एक साल में एक लाख नौकरी देने की गारंटी दी थी। अब जब पहली बार सरकार नौकरी देने की घोषणा कर रही है तो वह भी युवाओं के साथ धोखा करने के अलावा कुछ नहीं है। ऊना में पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गैस्ट टीचर पाॅलिसी के जरिए सरकार युवाओं को नौकरी देने की बजाय उनके साथ छल कर रही है। इस तरह से सिर्फ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। सरकार युवाओं को स्थायी नौकरी दे, जो वायदा चुनाव से पहले किया था उसे पूरा करे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवाओं से पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां देने का वायदा करने वाले बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता आज कहां हैं। हम हिमाचल के युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

Content Writer

Kuldeep