जर्मनी से ब्रिटेन होते हुए ऊना पहुंचा व्यक्ति निकला पॉजिटिव

Tuesday, Dec 29, 2020 - 01:34 PM (IST)

ऊना (विशाल): ब्रिटेन ठहराव के बाद ऊना पहुंचा एक व्यक्ति जिला में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। उक्त व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद उसके कोरोना के नए प्रारूप से संक्रमित होने की पुष्टि के लिए उसका सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने पुणे भेज दिया है। उक्त व्यक्ति के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है, वहीं ब्रिटेन से लौटे अन्य 3 लोग नैगेटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार मैहतपुर-बसदेहड़ा निवासी एक व्यक्ति जर्मनी से भारत लौटा था जिसका ठहराव ब्रिटेन में भी हुआ था। इसी ठहराव के चलते इसका नाम उस सूची में शामिल था जोकि ब्रिटेन से लौटे थे। डी.सी. राघव शर्मा ने बताया कि सैम्पल को पुणे भेज दिया गया है ताकि यह पुष्टि हो सके कि कहीं यह व्यक्ति कोरोना के नए प्रारूप से संक्रमित तो नहीं है।

Kuldeep