महिला ने 17 लाख की ईनामी गाड़ी के चक्कर में गंवाए 2 लाख रुपए

Monday, Sep 07, 2020 - 11:16 PM (IST)

ऊना (विशाल): ईनाम में लगभग 17 लाख रुपए की गाड़ी जीतने का लालच देकर शातिरों ने एक महिला से 2 लाख रुपए ठग लिए। ऑनलाइन शॉपिंग के बाद ईनाम का महिला को लालच दिया गया, जिसके मोह में महिला ने शातिरों के कहने पर 2 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। महिला ने स्वयं के ठगे जाने का आभास होने के बाद थाना सदर में शिकायत दी है और थाना सदर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर ऊना में महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसने 2-3 महीने पहले एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से ऑनलाइन सामान मंगवाया था, जिसके कुछ दिनों के बाद एक मैसेज आया, जिसमें संदेश भेजने वाले ने स्वयं को साइट का प्रतिनिधि बताया और कहा कि आपने जो ऑनलाइन सामान मंगवाया था, उसमें आपका लक्की ड्रा निकला है।

 इस लक्की ड्रा में 16,96000 रुपए की गाड़ी बतौर ईनाम निकली है। फिर इसे मैसेज आया कि अगर आपको पैसे या गाड़ी लेनी है तो उनके खाते में पैसे डाल दो, जिसके बाद महिला ने अलग-अलग दिनों में उनके खाते में 2,007,229 रुपए डाले, जिसके बाद ईनाम तो मिला नहीं, लेकिन शातिर और रुपए की लगातार डिमांड कर रहे हैं। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।

Kuldeep