नकली दवाइयां बनाने का मास्टरमाइंड पंजाब से गिरफ्तार, पत्नी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

Monday, Jan 15, 2024 - 10:33 PM (IST)

ऊना (विशाल): गांव बसोली में नकली दवाइयां बनाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस टीम ने रविवार देर रात आरोपी को पंजाब के कुराली से पकड़ा है और उसे ऊना लाया जा रहा है व गिरफ्तारी प्रक्रिया पूरी करने में पुलिस जुटी हुई है। आरोपी मामला सामने आने के बाद से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस द्वारा उसकी पत्नी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में अन्य परतों को उधेड़ने में पुलिस पूरी तरह से जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ 2 मामले दर्ज किए हैं और दोनों में ही पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

बसोली में नकली दवाइयां बनाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग की टीमों ने अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू की थी और मौके से काफी मात्रा में अधजली व सही सलामत दवाइयां बरामद की थीं। दवाइयों को पैक करने वाले स्ट्रिप रोल की भी बरामदगी पुलिस द्वारा की गई थी। स्वास्थ्य और आयुष विभाग की टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद दवाइयां बनाने वाले उद्योग के मैनेजर को भी मौके पर बुलाकर वहां मिली दवाइयों की जांच करवाई गई थी जिसके बाद दवाइयों के डुप्लीकेट होने के बाद पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर आरोपी दंपति बलराम और उसकी पत्नी मधु बाला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था जबकि इससे पहले पुलिस ने दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। ऊना ए.एस.पी. संजीव भाटिया का कहना है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और इस मामले में आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। मुख्य आरोपी की पत्नी व सह आरोपी मधु बाला को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे अदालत द्वारा 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।

Content Writer

Kuldeep