इस कारण से किया गया ऊना डीएसपी का कार्यालय सील

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 04:13 PM (IST)

ऊना : अंब डीएसपी के चालक के कारोना पॉजिटिव आने के बाद आगामी आदेशों तक डीएसपी कार्यालय को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार कोएहतियात के तौर पर डीएसपी कार्यालय में कार्यरत 3 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए गए थे। जिनमें से दो पुलिस कर्मियों को छोड़कर डीएसपी का चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद डीएसपी और उनके परिवार को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। वहीं कार्यालय में कार्यरत अन्य पुलिस कर्मियों को भी घर पर क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। 

अहम बात है कि शुक्रवार को ही डीएसपी अंब ने अपने चालक के साथ कहीं फील्ड से कुछ रिकॉर्ड लेने जाना था। गनीमत की बात यह रही कि किसी जरुरी कार्य के चलते वे खुद नहीं जा पाए। अन्यथा वह भी चालक के संपर्क में आकर कोरोना से संक्रमित हो सकते थे। स्वास्थ्य विभाग चालक के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है। हालांकि यह सैंपल कब लिए जाएंगे यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन सामने यह भी है आया है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए डीएसपी के चालक की बाहर की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, ऐसे में यह सवाल खड़ा हो गया है कि चालक को कोरोना वायरस ने कब और कैसे अपनी चपेट में लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी सैंपलिंग भी किसी शक के आधार पर न लेते हुए रूटीन में ही की थी। जिसमें चालक पॉजिटिव पाया गया है। शनिवार को दमकल विभाग द्वारा कार्यालय को सैनिटाइज करने के बाद पुलिस विभाग ने डीएसपी कार्यालय अंब को आगामी आदेशों तक सील कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News