दिव्यांगजनों के बनाए जाएं लाइफ टाइम मैडीकल सर्टिफिकेट : तरसेम
punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 05:31 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_6image_17_31_343117277meetinginuna.jpg)
ऊना (सुरेन्द्र): राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन की बैठक रविवार को स्थानीय विश्रामगृह में प्रदेशाध्यक्ष तरसेम चंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चेयरपर्सन पुष्पा देवी, महासचिव हरभजन, समाजसेविका प्रवीन कुमारी, शक्ति सिंह, रामजी, बसंत लाल, हंस राज, चिंतपूर्णी के प्रधान सोमपाल, प्रोमिला देवी व रानी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस मौके पर दिव्यांगजनों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उसके समाधान को लेकर रणनीति तैयार की गई। एसोसिएशन ने मैडीकल बोर्ड द्वारा दिव्यागजनों के बनाए जा रहे मैडीकल सर्टिफिकेटों पर एक या 3 वर्ष की अवधि डालने पर रोष जताया है। उन्होंने कहा कि मैडीकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उन्हें बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं जिससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने मांग की है कि दिव्यांगजनों के मैडीकल सर्टिफिकेट लाइफ टाइम के लिए बनने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग पैंशन भी समय पर नहीं मिलने पर रोष जताया। एसोसिएशन ने पीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 पूर्ण रूप से लागू करने और यूडीआईडी कार्ड को दूसरे राज्य में भी लागू किए जाने की मांग की है।