ऊना: किसानों के लिए "प्राथमिकता हमारी " मुहिम से शुरु होगी क्रेडिट कार्ड योजना

Wednesday, Apr 20, 2022 - 04:43 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर किसानों के लिए एक विशेष अभियान को लागू करने के लिए कहा गया है । प्रधानमंत्री किसान  सम्मान निधि पाने वाले तमाम किसानों को अब क्रेडिट कार्ड की योजना से जोड़ने के लिए नया अभियान शुरु करेगी। जिला मुख्यालय के बचत भवन में बुधवार को डी.सी. राघव शर्मा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय पर बैठक की गई थी। किसान भागीदारी प्राथमिकता के नाम से 24 अप्रैल से 1 मई तक चलने वाली इस मुहिम के सफल आयोजन के लिए बैठक में सरकारी विभागों के साथ-साथ बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कृषि विशेषज्ञों के साथ-साथ बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी इस योजना को  चलाने के लिए जिला प्रशासन के साथ अपनी योजनाओं का खुलासा किया है।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर किसानों को  क्रेडिट कार्ड की योजना से जोड़ने के लिए सात दिवसीय विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। देशभर में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के नाम से शुरू होने वाली इस जागरूकता मुहिम के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पाने वाले सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय के बचत भवन में डीपी राघव शर्मा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जहां विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया वहीं वित्तीय संस्थानों की तरफ से जिला के तमाम बैंकों के प्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद रहे। जिला प्रशासन से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले जिला के किसानों की संख्या 92 हजार के करीब है, लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड योजना से इनमें से केवल 59 हज़ार किसान ही जुड़ पाए हैं। डीसी राघव शर्मा ने योजना का खुलासा करते हुए बताया कि इस मुहिम में 1 सप्ताह तक प्रत्येक सरकारी विभाग के साथ-साथ प्रत्येक बैंक को भी जोड़ा जाएगा । डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि किसानों को सरल तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही किसानों को अटल पेंशन योजना और बीमा योजना से भी जोड़ा जायेगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Prashar