कांग्रेस का हाथ दंगा आरोपियों के साथ : अनुराग

Monday, Dec 17, 2018 - 07:04 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): लोकसभा चीफ व्हिप और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने 1984 सिख दंगों के आरोपी कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस को अपराधियों के साथ खड़ा होने और उनका बचाव करने वाली पार्टी बताया है। यहां जारी बयान में अनुराग ठाकुर ने कहा कि 1984 सिख दंगा एक भयावह त्रासदी थी जिसके जख्म आज भी देश को पीड़ा दे रहे हैं। सब जानते हैं कि इन सिख दंगों में कांग्रेसी नेताओं ने कितनी सक्रिय भूमिका निभाई थी इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी ने उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उनको संरक्षण देने का काम किया है। आज न्यायालय ने कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाकर पार्टी के चरित्र को उजागर किया है। अनुराग ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और इनके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की भी दाद देते हैं कि वर्षों से लम्बित इस केस के लिए उन्होंने एस.आई.टी. का गठन किया जिसका परिणाम आज सबके सामने है।

नेताओं और कार्यकत्र्ताओं से ही तो पार्टी है

अनुराग ने कहा कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिख दंगों में कांग्रेस पार्टी की किसी भी भूमिका से इंकार किया था। अब सज्जन कुमार को माननीय कोर्ट द्वारा दोषी पाए जाने और सजा सुनाए जाने पर क्या वह बताएंगे कि पार्टी और नेता एक दूसरे से कैसे अलग हो सकते हैं? नेताओं और कार्यकत्र्ताओं से ही तो पार्टी है। जिन लोगों पर 1984 के दंगे के आरोप हैं उनमें से बड़ी संख्या में लोग आज भी कांग्रेस के नेता और कार्यकत्र्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। दंगों के मामले में कुछ ऐसे भी नाम हैं जोकि जेल में हैं और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं तो फिर कैसे ये नेता कांग्रेस पार्टी से अलग हो गए।

 

Kuldeep