ऊना की अनुराधा ने रोशन किया हिमाचल का नाम, बनी असिस्टैंट प्रोफैसर

Friday, Feb 22, 2019 - 12:55 PM (IST)

दौलतपुर चौक (परमार): ऊना जिला के संघनई गांव की अनुराधा ने कमीशन की परीक्षा उत्तीर्ण करके असिस्टैंट प्रोफैसर कॉलेज कैडर का पद हासिल किया है। अनुराधा ने 2010 में राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक से बी.ए. की डिग्री हासिल की थी और अब नियुक्ति भी दौलतपुर चौक कालेज में हुई है। अनुराधा ने मैट्रिक की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संघनई से 2005 में, जबकि जमा दो की परीक्षा 2007 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोटा से उत्तीर्ण की। अनुराधा ने वर्ष 2012 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एम.ए. संस्कृत और वहीं से 2013 में एम.फिल. डिग्री की हासिल की। अनुराधा ने लगातार 5 बार नैशनल एलिजिबिलिटी टैस्ट (नैट) और 2 बार स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट (सैट) उत्तीर्ण किया, साथ ही पीएच.डी. के लिए रिसर्च वर्क शुरू कर दिया। 

इससे पहले अनुराधा 2015 से 2018 तक सैंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य किया, जबकि अनुराधा को दिल्ली संस्कृत अकादमी द्वारा 2017 में अखिल भारतीय लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार और 2018 में तृतीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा अनुराधा के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। अनुराधा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा वीर सिंह, दादी विद्या देवी और माता-पिता को दिया है। अनुराधा की कामयाबी पर प्राचार्या डा. इंदु बाला, अनुराधा के अध्ययनरत समय के प्राचार्य डा. सतीश कंवर, सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. प्रवीण बाला, डा. राज कुमार संदल, प्रो. अजय सहगल और अनुराधा के बी.ए. तक शिक्षक रहे प्रो. कृष्णा मेहता, प्रो. डा. देवकला शर्मा, प्रो. संदीप पुष्कर्ण, प्रो. सतीश कालिया व प्रो. सुशील जरियाल ने बधाई दी है।


 

Ekta