UNA: घर से ट्यूशन गए 3 बच्चे हुए लापता, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 11:15 AM (IST)

हिमाचल। ऊना शहर के वार्ड-10 में बुधवार दोपहर को तीन नाबालिग बच्चे लापता होने की जानकारी मिली है। बता दें कि बच्चे घर से अपने साथ बैग में कपड़े भी ले गए हैं। तीनों बच्चे घर से ट्यूशन पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन ट्यूशन सेंटर पर नहीं पहुंचे।

माता-पिता ने पुलिस को किया सूचित

शिकायत के आधार पर पुलिस ने ऊना शहर के आधा दर्जन के करीब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की है। कुछ कैमरों में बच्चे दिखे हैं। तीनों बच्चों को ढूंढने के लिए पुलिस ने आसपास थाना व चौकियों में उनके फोटो भी सर्कुलेट कर दिए है। पुलिस को दी शिकायत में मित्रपाल निवासी संभल उत्तर प्रदेश हाल निवासी ऊना शहर ने बताया कि उनकी बेटी कंचन (17) और पुत्र मनोज (14) और अंकुश (12) पुत्र किशनपाल मंगलवार शाम चार बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे।

यह भी पढ़ें- कंगना की फिल्म Emergency रिलीज होने से पहले विवादों में घिरी, बैन करने की उठी मांग

शाम के समय बच्चे जब वापस घर नहीं आए तो वह ट्यूशन सेंटर पर पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि आज बच्चे ट्यूशन सेंटर ही नहीं आए। उन्होंने बताया कि बच्चे घर से अपने बैग में कपड़े भी साथ ले गए हैं। पुलिस टीमें बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द बच्चों को ढूंढ लिया जाएगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News