सैल्फी का क्रेज पड़ा महंगा, करंट लगने से झुलसा किशोर

Thursday, May 11, 2017 - 06:34 PM (IST)

ऊना : रेलवे स्टेशन ऊना में ट्रेन के डिब्बे पर चढ़कर सैल्फी लेने के चक्कर में हाईटैंशन तारों की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोर झुलस गया। उसे गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। रेलवे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरोली थाना के तहत भदौड़ी गांव के निवासी मनीष कुमार की नानी क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन है। वह अपनी नानी के पास रुका हुआ था और अपने एक दोस्त एवं भाई के साथ टहलता हुआ अस्पताल के साथ सटे रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचा, जहां खड़ी इंस्पैक्शन कार के डिब्बे पर चढ़ गया और सैल्फी लेने लगा। इतने में वह ऊपर से गुजरती हाईटैंशन तारों के करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया।



कुछ माह में ही यह दूसरा मामला सामने आया है
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी एक स्थानीय युवक इसी तरह इसी स्टेशन पर करंट की चपेट में आ गया था और वह भी सैल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन के डिब्बे पर जा चढ़ा था और करंट के चलते झुलस गया था। कुछ माह में ही यह दूसरा मामला सामने आया है। रेलवे पुलिस के ए.एस.आई. कर्म चंद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और मनीष कुमार को क्षेत्रीय अस्पताल से पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया है।