मौसम का जीरो डिग्री टॉर्चर, ठंड में ठिठुर रहे 20 हजार नौनिहाल

Saturday, Jan 14, 2017 - 03:43 PM (IST)

ऊना: जहां एक ओर जिला में मौसम का पारा जीरो डिग्री के आसपास है और दिन में ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपा रही हैं, वहीं जिला के हजारों नौनिहाल टाट-पट्टियों पर बैठ कर आंगनबाड़ियों में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले नौनिहालों को न तो बैठने के लिए बैंच नसीब हो पाए हैं और न ही कोई अन्य ऐसा साजो सामान उपलब्ध हो पाया है जिससे नौनिहालों को ठंड से बचाया जा सके। ठंड में आंगनबाड़ियों में पढ़ने वाले नौनिहालों की ठंड से हालत खस्ता है। हालात यह हैं कि इन केंद्रों में टेबल तो मुहैया करवाए गए हैं लेकिन उन पर बैठने की इन नौनिहालों को इजाजत नहीं क्योंकि ये टेबल केवल पेंटिंग के दौरान पैड रखने के लिए दिए गए हैं। पेंटिंग के दौरान ही इन टेबलों का प्रयोग किया जाता है। यहां टीचरों के लिए तो टेबल-कुर्सी मुहैया करवाई गई है लेकिन बच्चों के लिए टाट-पट्टियां और दरियां ही दी जाती हैं।


बच्चों को 300 दिन का फूड सप्लीमैंट मुहैया करवाना जरूरी 
जहां बाकी स्कूलों में छुट्टियों का दौर चल रहा है, वहीं आंगनबाड़ी केंद्र इस भयंकर ठंड में भी यथावत चल रहे हैं। नियमों के फेर के चलते इन केंद्रों में बच्चों को 300 दिन का फूड सप्लीमैंट मुहैया करवाना जरूरी है और इसी के चलते यहां छुट्टियां बेहद कम की जाती हैं। नौनिहालों को ठंड में ठिठुरते हुए केंद्रों में रहना पड़ता है। जिला के पांचों ब्लॉक की 1,364 आंगनबाड़ी केंद्रों में लगभग 28 हजार नौनिहाल ऑन रोल हैं। इनमें से लगभग 20 हजार नौनिहाल रोजाना आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचते हैं जबकि बाकियों को केवल फूड सप्लीमैंट मुहैया करवाया जाता है। इन केंद्रों में बच्चों के बैठने के लिए केवल टाट-पट्टियां और दरियां मुहैया करवाई गई हैं। कई जगहों पर पीढ़ी भी मुहैया करवाई गई है लेकिन इनकी संख्या काफी कम है।