ज्वालामुखी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन 3 माह से खराब

Wednesday, Feb 24, 2021 - 02:35 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): सिविल अस्पताल ज्वालाजी में मात्र 125 में होने वाला अल्ट्रासाउंड लोगों को प्राइवेट में 700 में करवाना पड़ रहा है। 3 माह से उपर का समय मशीन को खराब हुए हो चुका है, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। ज्वालामुखी सिविल अस्पताल में रोजाना 8 से 10 अल्ट्रासाउंड होते थे, लेकिन अब लोगों को मजबूरी में प्राइवेट में मंहगा टेस्ट करवाना पड़ रहा है। जहां प्राइवेट टेस्ट वाले चांदी कूट रहे हैं। वहीं गरीब आदमी बिना टेस्ट के ही वापिस लौट रहा है, क्योंकि वे इतना मंहगा टेस्ट करवाने के लिए असमर्थ हैं। एक ओर सरकारें स्वास्थ्य सुविधाओ पर करोड़ों रुपए खर्च करने की बात करती हैं, पर जमीनी हकीकत क्या है इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता।
बता दें कि आई.आर.डी.पी. और गर्भवती महिलाओं के लिए यह टेस्ट सरकारी अस्पताल में फ्री में होते हैं, लेकिन अब मुसीबत यह है कि मशीन ही खराब हो तो टेस्ट कहां करवाएं। ज्वालामुखी का सिविल अस्पताल जिस पर विधानसभा ज्वालामुखी की अधिकांश जनता निर्भर है, लेकिन यहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इस बारे में कई बात प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को जल्द बदला जाए, ताकि जनता को हो रही परेशानी से मुक्ति मिल सके। इस बारे में सीएमओ धर्मशाला गुरदर्शन गुप्ता का कहना है कि मशीन को ठीक करने वाली कंपनी को बोला गया है। जल्द ही इसे ठीक करवा दिया जाएगा।

News Editor

Rajneesh Himalian