दुर्गम इलाकों की महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई गृहणी योजना (Watch Video)

Thursday, Mar 07, 2019 - 12:56 PM (IST)

नाहन (सतीश): दुर्गम इलाकों की महिलाओं के लिए हिमाचल की जयराम सरकार द्वारा शुरू की गई गृहणी सुविधा योजना किसी वरदान से कम नहीं है। सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र शिलाई की महिलाएं सरकार का आभार जता रही है। महिलाओं का कहना है कि मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने से जहां समय की बचत होगी, वहीं लकड़ियों से पैदा होने वाले धुएं से भी राहत मिलेगी। क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि जंगलों से लकड़ियां लाने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। महिलाओं का यह भी कहना है कि मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने के बाद जंगल बचेंगे जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवित्रा पुंडीर ने बताया कि सिरमौर जिला में अभी तक योजना के तहत 6968 मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला में शिलाई क्षेत्र की 27 पंचायतों में 1196 मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला में 11997 गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य है अभी तक रखा गया है। कुल मिलाकर जयराम सरकार द्वारा शुरू की गई है। योजना गरीब तबके से जुड़ी महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है।

Ekta