UGC-NET के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी

Wednesday, Nov 13, 2019 - 10:34 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): यू.जी.सी.-नैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आगामी दिसंबर माह में होने वाले यू.जी.सी.-नैट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड संबंधित वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं। उम्मीदवार वैबसाइट पर जाकर अपने-अपने एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से उम्मीदवारों को नहीं भेजे जाएंगे। यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने में दिक्कत आती है तो वे अपनी शिकायत ऑनलाइन क्वाईरी रिड्रैसल सिस्टम के माध्यम से कर सकते हैं।

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए.) के गठन के बाद यह एजेंसी ही यू.जी.सी.- नैट परीक्षा कर रही है। यू.जी.सी. नैट-2019 परीक्षा 2 से 6 दिसंबर तक की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा किए जाने के बाद इस परीक्षा का परिणाम 31 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फैलोशिप और विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टैंट प्रोफैसर की पात्रता के लिए होती है।  नैट की परीक्षा में 2 पेपर होंगे। दोनों पेपर एक साथ एक बार में आयोजित होंगे और पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। पहला पेपर 100 अंकों का होगा जिसमें 50 ऑब्जैक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर 200 अंकों का होगा, जिसमें 100 ऑब्जैक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।

Edited By

Simpy Khanna