UGC NET के जून सत्र के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

Wednesday, Apr 24, 2024 - 04:49 PM (IST)

हमीरपुर (पूजा): एनटीए द्वारा यूजीसी नैट-2024 के जून सत्र के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नैट-2024 के जून सत्र के लिए आधिकारिक वैबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 10 मई तक चलेगी। बता दें कि यह परिक्षा असिस्टैंट प्रोफैसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप दोनों के लिए आयोजित की जाती है। यूजीसी नैट की परीक्षा वर्ष में 2 बार जून और दिसम्बर माह में आयोजित की जाती है।

4 वर्ष से ग्रैजुएशन कर रहे तथा वे विद्यार्थी जो अपने आखिरी वर्ष में पढ़ रहे हैं, वे भी यूजीसी नैट परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इन विद्यार्थियों को यह छूट दी जाएगी कि वे किसी भी विषय में नैट की परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि विद्यार्थियों को वह विषय चुनना आवश्यक होगा, जिसमें वे आगे पीएचडी करना चाहते हैं। यूजीसी नैट की परीक्षा 2 भागों में ली जाती है। यूजीसी नैट पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए एक जैसा ही होता है, जबकि दूसरा पेपर उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषयों पर आधारित होता है। यूजीसी नैट परीक्षा 16 जून से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क
यूजीसी नैट आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1150 रुपए, सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपए और एससी/एसटी एवं ट्रांसजैंडर के लिए 325 रुपए है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay