उड़ान मेले में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने ये उत्पाद

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 06:18 PM (IST)

शिमला (अम्बादत्त): शिमला के रिज मैदान पर नाबार्ड द्वारा प्रायोजित उड़ान मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने इस उडान मेले में अपने हाथों के द्वारा तैयार किए हुए उत्पादों को लगाया हुआ है। मेले में खास तौर पर चम्बा रूमाल, कुल्लू टोपी, कुल्लू शॉल, कांगड़ा पाइन नीडल, ऊना बांस फर्नीचर, सिरमौर से पहाड़ी मसाले व दाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इन उत्पादों को देखने व खरीदने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। सुबह से शाम तक मेले के पंडाल में खूब भीड़ लगी रहती है।

महिलाओं के द्वारा ऊन से बनाए गए स्वैटर, जुराबें, टोपियां तथा छोटे बच्चों के कपड़े लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। अधिकतर महिलाएं व बच्चे उसकी खरीददारी कर रहे है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाया गया घरेलू अचार, मुरब्बा, गुटली का तेल, चाय पत्ती, चटनी की भी लोग खरीददारी कर रहे है।  नाबार्ड द्वारा पिछले 2 वर्षों से मेले का आयोजन कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं  द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री कर रहा है। दिनेश ने कहा कि मेले का समापन रविवार को होगा। तीन दिनों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा मेले में लाए गए अधिकतर उत्पादों की बिक्री हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News