टोल बैरियर के कर्मचारियों पर 2 युवकों ने तानी तलवार, घटना CCTV में कैद

Tuesday, May 16, 2017 - 09:45 PM (IST)

बी.बी.एन.: बद्दी में हरियाणा राज्य की सीमा पर लगे टोल बैरियर पर कार की टोल पर्ची को लेकर 2 युवकों ने टोल बैरियर के कर्मचारियों पर तलवार तान दी। टोल पर्ची को लेकर हुआ यह विवाद काफी समय तक चलता रहा, जिसमें जहां टोल कर्मियों के साथ जमकर गाली-गलौच किया गया, वहीं उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। इस सारे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग टोल बैरियर के सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुई है। टोल बैरियर ठेकेदार ने मामले की शिकायत रिकॉर्डिंग सहित बद्दी पुलिस को सौंपी है।

युवक ने दोबारा गाड़ी न रोकने की दी चेतावनी
मिली जानकारी के अनुसार बद्दी बैरियर पर एक कार गलत दिशा से क्रॉस करने लगी जिस पर टोल कर्मियों ने बैरिकेड लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो कार चालक तलवार लेकर नीचे उतरा। गुस्साए युवक ने सरेआम तलवार लहराते हुए टोल कर्मियों से गाली-गलौच किया और दोबारा गाड़ी न रोकने की चेतावनी दी। डी.एस.पी. बद्दी खजाना राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।