नशे की बड़ी खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार, इतनी मात्रा में मिली चरस

Monday, Dec 27, 2021 - 03:59 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला ऊना पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत गगरेट पुलिस की टीम ने स्कूटी सवार दो युवकों को चरस की बड़ी खेप के साथ दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नाकेबंदी की थी। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े स्कूटी सवार दो युवकों के पास 1 किलो 412 ग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की गई। पकड़े गए युवकों में से एक पंजाब के होशियारपुर से जबकि दूसरा जिला के ही हरोली उपमंडल के पंजावर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

गगरेट पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के दौरान नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस टीम ने नाकेबंदी के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों से 1 किलो 412 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस को ये सफलता उस समय मिली जब यातायात चेकिंग के लिए पुलिस ने एक स्कूटी को रोका तो स्कूटी सवार घबरा गए। जिस पर पुलिस ने जब गहनता से स्कूटी की तलाशी तो उसमें से चरस की बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस ने स्कूटी सवार बलबिंद्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी बंजर बाग निवासी होशियारपुर व विजय कुमार पुत्र जैसी राम निवासी पंजावर का है, लेकिन वर्तमान में लक्ष्मीकांत मुहल्ला होशियारपुर में रह रहा है। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है व मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

Content Writer

prashant sharma