नशे की खेप सप्लाई करने आए 2 युवक ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 08:36 PM (IST)

गगरेट: गगरेट पुलिस ने 500 ग्राम चरस के साथ 2 युवकों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि उक्त युवक यहां चरस की सप्लाई देने आए थे। पुलिस ने इस बाबत मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले करीब डेढ़ माह में गगरेट पुलिस द्वारा चरस तस्करी का पकड़ा गया यह 8वां मामला है। सब इंस्पैक्टर अमरीक सिंह दल-बल सहित पुराना अम्ब रोड पर नाका लगाकर जब वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तो एक महिंद्रा जाइलो गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। इस दौरा कार में सवार 2 युवक घबरा गए। पुलिस ने जब गाड़ी की गहनता से तलाशी ली तो उसमें से 500 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए युवकों की पहचान दीपक कुमार पुत्र जैसी राम निवासी रोपा राजपूतां तहसील बड़सर व राजेश कुमार पुत्र धनी राम निवासी मकटेरी तहसील बड़सर हमीरपुर के रूप में हुई है।


रिटेल के लिए बनाई थी छोटी-छोटी पैकिंग
चरस की आगे रिटेल के लिए इसकी छोटी-छोटी पैकिंग बनाई गई थी। पुलिस को शक है कि उक्त युवक यहां स्थित उद्योगों में कार्यरत किसी व्यक्ति को ही इसकी सप्लाई करते हैं जो आगे इसकी रिटेल में बिक्री करता है। पुलिस अब उस व्यक्ति तक भी पहुंचने की फिराक में है जहां से इस चरस की सप्लाई हुई थी और पकड़े गए युवकों के सहारे उस रिटेलर तक भी पहुंचना चाहती है जो यहां इसकी रिटेल में बिक्री कर युवा पीढ़ी को नशे के दल-दल में धकेल रहा है। डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News