अब दोपहिया वाहन चालक के साथ बैठी सवारी भी पहनेगी हैल्मेट(Video)

Sunday, Dec 08, 2019 - 01:34 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पुलिस विभाग द्वारा रविवार से अभियान शुरू किया गया है। जिसके चलते अब दोपहिया वाहन चालकों की खैर नहीं। क्योंकि अगर दोपहिया वाहन चालकों के अलावा सवारी ने भी हैल्मेट नहीं पहनना तो पुलिस भारी चालान काटेगी। इस नियम का पालन करते हुए पुलिस कर्मचारी अपने आप दोनों लोग हैल्मेट लगा रहे हैं। वहीं हाईवे पर तैनात कर्मचारी प्रदीप कुमार का कहना है जैसे कि ठंड का मौसम है और अलमेंड पढ़ना पहनना जरूरी है क्योंकि इससे हमारी ही सुरक्षा है जैसे कि अब जिला बिलासपुर में 1 नियम लागू किए गए हैं बाइक या स्कूटर पर जो पीछे वाली सवारी होगी उसके लिए भी हैल्मेट अनिवार्य कर दिया गया है।
 

kirti