आग की भेंट चढ़ा दोमंजिला मकान, परिवार के लोगों की ऐसे बची जान

Friday, Jan 12, 2018 - 10:51 PM (IST)

सलूणी: वीरवार की रात को सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत भांदल में दोमंजिला मकान राख हो गया। इस घटना में लाखों रुपए  का नुक्सान हुआ। मामले की पुष्टि कानूनगो ने की। जानकारी अनुसार भांदल पंचायत के गांव दिगोड़ी में वीरवार की रात को जब जीत सिंह पुत्र ज्ञान चंद जब अपने परिवार के साथ घर की निचली मंजिल में सोया हुआ था तो आधी रात को घर की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। इस दौरान परिवार के सदस्यों को जगा कर सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पंचायत प्रधान याकूब मागरा मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रभावित परिवार को अपनी तरफ से राहत सामग्री भेंट की। 

प्रशासन ने दी 10 हजार रुपए की फौरी राहत
शुक्रवार सुबह उपमंडल प्रशासन की तरफ से कानूनगो ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित परिवार के साथ मुलाकात कर उन्हें फौरी आर्थिक राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि प्रशासन की ओर से दी। उन्होंने कहा कि स्थानीय राजस्व कर्मी को इस घटना में हुए नुक्सान का पूरा जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करके सौंपने के लिए कह दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभावित परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।