ऊना में पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद स्टेट बैंक की दो शाखाएं सील

Tuesday, Jul 07, 2020 - 02:57 PM (IST)

ऊना : ऊना में देर रात आई सैंपल रिपोर्ट में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्टेंट बैंक की दो शाखाओं को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैहतपुर शाखा में कार्यरत है और उपमंडल के ही भटोली गांव में रहता है। कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने मैहतपुर शाखा को सैनेटाइज करने के बाद 48 घंटे के लिए सील कर दिया है। बैंक के अन्य 16 कर्मचारियों को होम क्वारंटीन के निर्देश दे दिए गए है। इसके साथ ही प्रशासन ने एहतियातन तौर पर एसबीआई की टाहलीवाल शाखा को भी बंद करवा दिया है और इस शाखा के चार कर्मियों को होम क्वारंटीन किया है। ऊना में एक बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसबीआई बैंक की दो शाखाओं को बंद कर दिया गया है। मैहतपुर शाखा को अगले 48 घण्टों के लिए बंद रखने के आदेश है। वहीं एसबीआई की टाहलीवाल शाखा को आगामी निर्देशों तक बंद किया गया है। 

मैहतपुर शाखा में तैनात बैंक के 16 कर्मियों और एसबीआई टाहलीवाल के चार कर्मियों को होम क्वारंटीन के निर्देश दिए गए है। वहीं मैहतपुर ब्रांच को सेनेटाईज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इन 48 घण्टों में बैंक को कई बार सेनेटाईज किया जाएगा। वहीं पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए बैंक कर्मी के सम्पर्क में आये लोगों की सूची भी तैयार करनी शुरू कर दी गई है। जबकि पॉजिटिव आये कर्मी को अब उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर खड्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बैंक कर्मी एसबीआई की मैहतपुर शाखा में बतौर अकाउंटेंट तैनात था। जबकि एसबीआई टाहलीवाल शाखा की मैनेजर कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई थी जिसके चलते प्रशासन ने एहतियातन टाहलीवाल शाखा को भी आगामी आदेशों तक बंद करवाया है। डीसी संदीप कुमार ने कहा कि बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक शाखा को बंद किया गया है। हो सकता है कि प्रदेश में बैंक कर्मी के संक्रमित होने का ये पहला ही मामला हो।
 

Edited By

prashant sharma