प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दो योजनाओं की शुरुआत

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 04:29 PM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी और पूरे सदन की तरह से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। आशा की प्रधानमंत्री मोदी आने वाले समय में भी इस तरह से कार्य करते रहे। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनको बधाई दी और प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सरकार ने 2 योजनाओं की शुरुआत की है जिसमें स्वयं सहायता समूह द्वारा शिमला के जीपीओ में स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए उत्पादों के लिए बिक्री केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा दूसरी योजना के अंतर्गत सोलन के नालागढ़ में स्वच्छता कैफ़े स्थापित किया गया है, जहां पर प्लास्टिक जमा करने पर लोगों को उसके बदले कुछ खाने पीने के या अन्य उत्पाद दिए जाएंगे।

रक्तदान शिविर का शुभारम्भ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां रिज पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कमला नेहरू अस्पताल का दौरा किया तथा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मरीजों को फल वितरित किए। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के  जिला अध्यक्ष हितेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य पारूल शर्मा भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News