पहले दिन दो लोगों ने दाखिल किए नामांकन

Thursday, Dec 24, 2020 - 05:57 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर) : हिमाचल प्रदेश में नगर परिषद के होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज पहला दिन था। जिसमें डलहौजी नगर परिषद से चुनाव लड़ने के लिए पहले दिन मात्र 2 लोगों ने ही अपने नामांकन दाखिल किए। उक्त जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि डलहौजी नगर परिषद की वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 9 से चुनाव लड़ने के लिए एक एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं।

गौरतलब है कि 10 जनवरी को होने वाले इस चुनाव में डलहौजी की 9 वार्डों के कुल 3314 मतदाता भाग लेंगे जिनमें 1789 पुरुष मतदाता और 1525 महिला मतदाता हैं। यह भी काबिले गौर है कि इस बार चुनाव में डलहौजी नगर परिषद का अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है। आज दाखिल हुए नामांकन पत्रों में वार्ड नंबर 8 से ईशा महाजन और वार्ड नंबर 9 से प्रतिमा ठाकुर ने चुनाव लड़ने के लिए अपने नामांकन दाखिल किए हैं। ये दोनों प्रत्याशी कांग्रेस समर्थित बताए जा रहे हैं। यूं तो अभी 26 और 28 दिसंबर को भी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं कि अधिकांश नामांकन 28 दिसंबर को ही दाखिल किए जाएंगे।
 

prashant sharma