जमीन विवाद को लेकर कुल्लू में आमने-सामने हुए दो पक्ष, तीन घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 12:47 PM (IST)

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थर चले। दो पक्षों की इस भिंड़त में तीन लोग घायल हो गए हैं और दोनों पक्षों ने ही एक-दूसरे पर प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मणिकर्ण घाटी के बनाशा गांव में एक दलित परिवार का सवर्ण परिवार से जमीन को लेकर कोई विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर सोमवार को दोनों आमने-सामने हो गए। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में 3 गंभीर घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल युवकों का इलाज चल रहा है। 

घायल पवन कुमार दिनेश कुमार और कूर्मदत्त ने बताया कि उनके घर के साथ रहने वाले एक परिवार ने उनके खेत में बजरी का टिपर फेंका तो उसको रोकने के लिए उन्होंने कहा तो वह पूरा परिवार उन पर टूट पड़ा। पवन कुमार का कहना है कि उन्होंने पत्थर, डंडे से प्रहार किया। इस कारण खून से लथपथ हो गए और उन्होंने जाति सूचक शब्द कहे और धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि हमले में तीन महिलाएं तीन पुरुष शामिल है। पुलिस ने मामले में पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और घायलों का मेडिकल करवाया गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की है, जिसमें दोनो पक्षों के बयान दर्ज किए गए है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News