रामपुर में बिजली गिरने से दो नेपाली मजदूरों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 04:13 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश, ओलावृष्टि व बादल फटने से व्यापक नुकसान हुआ है। वहीं आसमानी बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है व चंबा के भरमौर में बादल फटने के कारण 30 भेड़-बकरियायें की मौत हुई है। प्रदेश में मौसम ने हाल बेहाल किया हुआ है। एक ओर जहां फसलें प्रभावित हो रही है वहीं शिमला जिले के रामपुर बुशहर के तहत सराहन में आसमानी बिजली से दो नेपाली मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार माशनू क्षेत्र में दो नेपाली मजदूर खेतों में काम पूरा कर घर लौट रहे थे लेकिन इसी बीच भारी बारिश शुरू हो गई और दोनों ने इससे बचने के लिए पेड़ का सहारा लिया। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिर गई और दोनों की इसकी चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान से पुलिस को दी।

इसके बाद एएसआई सुनील दत्त की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल सराहन लाया गया। बुधवार को शवों का पोस्टमॉर्टम कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। दोनों मृतक माशनू के एक बागवान के पास मजदूरी करते थे।डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। उधर, चंबा जिले के भरमौर की पूलन पंचायत में बादल फटने से 30 के करीब भेड़-बकरियों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बादल फटने के बाद आए मलबे में भेड़-बकरियों की दबकर मौत हो गई। वहीं, भरमौर-पूलन-सुप्पा व भरमौर-सिरडी-बडग्राम मार्ग अवरुद्ध हो गया है। एसडीएम भरमौरी मनीष सोनी ने बताया कि बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन लगाने के लिए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News