श्रीखंड यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत, अब तक यात्रा में कुल 4 की मौत

Saturday, Jul 28, 2018 - 05:08 PM (IST)

रामपुर (बिशेषर)- श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 पहुंच गया है। शनिवार को दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि पंचकूला के 32 वर्षीय हरीश कुमार की पार्वती बाग में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर हरीश का इलाज शुरू कर दिया गया था। जबकि उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिला के सोहन लाल की मौत भीम डवारी में हुई है। वहीं डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि हरीश कुमार ने अपनी यात्रा बेसकैंप सिंहगाड वाले रास्ते ना करके रामपुर-सरपारा वाले रास्ते से बिना मेडिकल चेकअप और बिना पंजीकरण करवाए शुरू की थी। 

 

खराब मौसम से रुकी यात्रा
18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव के दर्शनों को 15 जुलाई से शुरू हुई यात्रा लगातार खराब मौसम के चलते रोक दी गई है। जबकि यात्रा पर गए सैंकड़ों यात्रियों और पिछले करीब दो सप्ताह से विपरीत परिस्थितियों में ड्यूटी दे रहे सैंकड़ों कर्मचारियों को सुरक्षित बेसकैंप सिंहगाड लाने की कवायद जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण श्रीखण्ड का रास्ता फिसलन भरा हो गया है। जिसके चलते शवों को निकालने और सैंकड़ों लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है।
 

kirti