कांगड़ा और हमीरपुर में दो और नए मामले आए सामने

Sunday, May 24, 2020 - 11:44 AM (IST)

कांगड़ा/हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में रात को कोरोना के तीन नए मामले सामने के बाद शनिवार सुबह भी कांगड़ा और हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश के कांगड़ा और हमीरपुर जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पंचरुखी का 42 वर्षीय कोरोना संक्रमित दिल्ली से लौटा है। इसे बैजनाथ में क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। कांगड़ा  जिले में अब तक 50 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। इनमें 36 एक्टिव केस हैं, 13 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं हमीरपुर जिला में आज सुबह कोविड-19 संक्रमित एक युवती का मामला सामने आया है। बड़सर क्षेत्र के बड़ाग्राम की 20 वर्षीय युवती दिल्ली से 18 मई को अपने संबंधियों के साथ वापस लौटी थी और राजकीय उच्च पाठशाला बड़ाग्राम में संस्थागत क्वारंटाइन में रखी गई थी। प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव मामले 191 आ चुके हैं, जिनमें से 127 एक्टिव हैं और 61 को छुट्टी दे दी गई है।
 

Edited By

prashant sharma