फर्जी डिग्री मामले में 2 और गिरफ्तार, 80 हजार में दी जाली मार्कशीट्स

Friday, Oct 26, 2018 - 03:09 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): इंदौरा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय द्वारा युनिवर्सिटी के नाम पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी डिग्री व अंकतालिका के बेचे जाने की शिकायत करने पर हरकत में आई इंदौरा पुलिस ने 2 और आरोपियों को एक विशेष रणनीति बनाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस ने इस विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री बनाकर बेचे जाने के मामले में अभिषेक पाल पुत्र बलि रामपाल निवासी 806/28 जनकपुरी जिला मुजफ्फरनगर यूपी व गौरव कुमार शर्मा पुत्र डालचंद शर्मा निवासी कमलनगर जिला मुजफ्फ रनगर यूपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें वीरवार को न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी इंदौरा की अदालत में पेश किया गया जहां से माननीय अदालत द्वारा अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित व गौरव कुमार शर्मा को 5-5 दिन व अभिषेक पाल को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस अरनी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा पुलिस थाना इंदौरा में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि उक्त आरोपी विश्वविद्यालय में उनकी युनिवर्सिटी के नाम की अंकतालिका लेकर माइग्रेशन प्रमाण पत्र व उपाधि पत्र के लिए आवेदन कर रहा था। रिकॉर्ड चेक करने पर उसके द्वारा पेश की गई अंकतालिका फर्जी पाई गई थी, जो युनिवर्सिटी ने जारी ही नहीं की थी। एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि इंदौरा पुलिस मामले की तह तक जाएगी और जो भी इस फर्जीबाड़े में संलिप्त पाए गए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दल यूपी भेजा जाएगा। फिलहाल जांच जारी है।

Jinesh Kumar