स्कूल मालिक की हत्या मामले में फरार 2 मुख्य आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Friday, Aug 31, 2018 - 08:39 PM (IST)

बी.बी.एन.: नालागढ़ के तहत गांव खरूणी में शिवालिक साइंस स्कूल के मालिक भगत राम सैणी की हत्या करने व डकैती के मामले में पुलिस ने फरार दोनों मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी एवं मामले के मास्टरमाइंड के रिश्तेदार हैं। दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद गोवा भाग गए थे लेकिन पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें अमृतसर (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपी पहले गिरफ्तार कर लिए थे तथा करीब 5 लाख रुपए की नकदी व स्कूटी आदि भी बरामद कर ली है। इस मामले में कुल 8 आरोपी थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस को घटनास्थल से भी कोई ऐसे खास सबूत नहीं मिले थे, जिसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचा जा सके लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मामले को सुलझा लिया।

ये मुख्य आरोपी किए गिरफ्तार, पुलिस रिमांड भेजे
एस.पी. बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस ने आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव मंजीतोरा डा. हफीजाबाद थाना चमकौर साहिब तहसील व जिला रूपनगर पंजाब, गुरमिन्द्र सिंह उर्फ गिन्दु पुत्र जसपाल सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ बट डा. शेरपुर बट थाना माछीवाड़ा तहसील समराला जिला लुधियाणा पंजाब को गिरफ्तार किया है, जिनको अदालत से 7 दिन का पुलिस रिमांड मिला। उन्होंने बताया कि दोनों मामले के मुख्य आरोपी हैं।

एस.पी. ने सम्मानित की टीम
उन्होंने बताया कि आरोपी नरेन्द्र व गुरदेव ने हरप्रीत व गुरमिन्द्र के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था, जिसमें 4 और आरोपियों को शामिल किया था। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने इस केस को साइंटिफिक तरीके से जांचकर सुलझा लिया है। वहीं एस.पी. बद्दी ने इस मामले को सुलझाने वाले डी.एस.पी. नालागढ़ अनिल वर्मा, थाना प्रभारी राज कुमार, इंस्पैक्टर लखवीर सिंह, ए.एस.आई. योगराज, हैड कांस्टेबल पवन कुमार, साइबर एक्सपर्ट अमरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल भूपिन्द्र कुमार, नितिश कुमार, गौतम सैणी, अमित कुमार, प्रदीप कुमार व हेमंत कुमार को स्मृतिचिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया।

Vijay