वर्क वीजा के नाम पर ऐंठे सवा 2 लाख, थमा दिया टूरिस्ट वीजा

Wednesday, Mar 20, 2019 - 10:18 PM (IST)

हमीरपुर: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब सवा 2 लाख रुपए ऐंठने का मामला हमीरपुर पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। बलौंणी गांव के पीड़ित अंकुश शर्मा की माता कश्मीरी देवी ने बताया कि उनके ही गांव के युवक ने उनके बेटे को मलेशिया में वर्क वीजा दिलवाकर नौकरी दिलवाने का सब्जबाग दिखाया था लेकिन वर्क वीजा की जगह टूरिस्ट वीजा लगा दिया। इसकी एवज में 2,20,000 रुपए भी ऐंठ लिए। उन्हें बताया गया था कि 2 साल के लिए वर्क वीजा मिलेगा लेकिन टूरिस्ट वीजा उन्हें थमा दिया। जब इस बारे में उससे पूछा तो उसने बताया था 10 दिन बाद वर्क वीजा मिल जाएगा, जिस पर उनका बेटा मलेशिया चला गया लेकिन उक्त युवक अपनी बात से मुकर गया है तथा उनका बेटा मलेशिया में फंस गया है।

मलेशिया में जूठे बर्तन धोकर कर रहा गुजारा

उन्होंने बताया कि अब उनका बेटा मलेशिया में लोगों के जूठे बर्तन धोकर गुजारा कर रहा है तथा बदले में उसे 10 से 12 हजार मासिक मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है, जिस कारण वह घर भी नहीं आ सकता है। उन्होंने बताया कि करीब एक साल से उनका बेटा मलेशिया में नारकीय जीवन व्यतीत कर रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि जिस युवक ने उनके साथ धोखाधड़ी की है, उसके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें न्याय प्रदान किया जाए तथा प्रदेश व केंद्र सरकार से भी उनके बेटे को सकुशल घर वापस लाने की फरियाद लगाई है। उधर, एस.पी. हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि हमीरपुर थाना में शिकायत आई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Vijay