सोलन में कोरोना से महिला सहित 2 और लोगों की मौत

Tuesday, Dec 01, 2020 - 07:10 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): जिला सोलन में कोरोना से एक महिला सहित 2 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से जिला सोलन से कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 हो गई है। मरने वालों में एक डगशाई की 52 वर्षीय महिला है जिसकी ईएसआई काठा में मृत्यु हुई है। सांस की बीमारी के चलते 29 नवम्बर को महिला का क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में टैस्ट हुआ था जो पॉजिटिव आया था। इसके बाद इस महिला को ईएसआई काठा में शिफ्ट किया गया था, जहां पर 30 नवम्बर की रात को उसकी मौत हो गई। कोरोना से सोलन के एक 70 वर्षीय व्यक्ति की एमएमयू कुमारहट्टी में मौत हो गई। उसका 21 नवम्बर को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में टैस्ट हुआ था। उसे भी सांस के साथ कुछ अन्य बीमारियां थीं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि जिला सोलन में कोरोना से एक महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई है।

कंडाघाट में स्टाफ नर्स व बैंक कर्मचारी सहित 5 लोग पॉजिटिव

वहीं सिविल अस्पताल कंडाघाट में मंगलवार को सीनियर मैडीकल ऑफिसर डॉ. पीएस नंदा की टीम ने 47 लोगों के रैपिड एंटीजन टैस्ट किए। इनमें से 5 लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 2 महिला व 3 लोग शामिल हैं। एक महिला सिविल अस्पताल कंडाघाट में स्टाफ नर्स जबकि दूसरी महिला स्थानीय बाजार में रहती है। एक व्यक्ति बैंक का कर्मचारी, एक साधुपुल का रहने वाला व्यक्ति जबकि एक स्थानीय बाजार में रहने वाला व्यक्ति है। एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद बैंक को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कंडाघाट अस्पताल में नर्स के पॉजिटिव आने पर मंगलवार को पूरे अस्पताल को सैनिाटाइज किया गया। वहीं एसडीएम कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान ने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के जो भी निर्देश हैं उन्हें हल्के में न लें तथा सभी निर्देशों की पालना करें।

Naresh Pal