नैना देवी में दो दिवसीय छिंज मेला बड़ी धूमधाम के साथ हुआ संपन्न

Saturday, Apr 28, 2018 - 01:55 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश):विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में दो दिवसीय छिंज मेला शनिवार को बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। इस मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी रणधीर शर्मा मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस बार छिंज मेले में पंजाब के मशहूर अंतरराष्ट्रीय पहलवान जस्सा पट्टी ने सूखा बब्बेहाली को हराकर खिताब पर कब्जा किया। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा और दंगल कमेटी के प्रधान चंद्र प्रकाश ने विजेता खिलाड़ियों को 1 लाख 10 हजार की राशि प्रदान की है।

11 लाख की राशि इनाम स्वरूप पहलवानो को दी
जहां हरियाणा ,पंजाब और हिमाचल के कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने मेले में भाग लिया। वहीं पर 11 लाख की राशि इनाम स्वरूप पहलवानों को दी। दरअसल मेले में कुश्ती प्रतियोगिता रात तक चली और फ्लड लाइट में नैना देवी मंदिर के भव्य स्टेडियम में इन कुश्तियों का हजारों लोगों ने आनंद उठाया। नेपाली मूल के पहलवान की फुर्ती भरी कुश्ती इस दंगल का मुख्य आकर्षण रही। पंजाब की तर्ज पर अब हिमाचल में भी छिंज मेलों में युवाओं का काफी क्रेज देखने को मिलता है। भारी संख्या में युवक-युवतियां इन खेलों में भाग लेते हैं। इन छिंज मेलों का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवा नशे से दूर रहे और शहर में सुख शांति बनी रही। जिसके चलते एेसे मेले आयोजन किए जाते है।

kirti