Watch Video : पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नाके के दौरान पांच किलो चरस समेत 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 07:10 PM (IST)

घुमारवी(मुकेश): घुमारवी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में सफलता हासिल करते हुए गत रात नाके के दौरान 5 किलो तीस ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने हर रोज की तरह नाका मसौर मोड़ पर लगाया गया था। पुलिस ने घुमारवी की तरफ से सरकाघाट को जा रही सैट्रो कार को मसौर मोड़ पर रोका गया और जब कार की तलाशी ली तो बैग मे रखी चरस को बरामद किया गया। यह चरस सुबह 3:45 मिनट पर कार से पकड़ी गई हैं । यह चरस सगे जीजा व साला से बरामद की गई है। पकड़े गए दोनो युवक जिला मण्डी की तहसील बल्द्धाड़ा की पंचायत नरोला के गांव नरोला का मनोहर लाल उम्र 37 साल व साला जिला कुल्लु के बजौरा का बबलू उम्र लगभग 25 साल है।

चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार 
नाका थाना प्रभारी शेर सिंह के नेतृत्व में लगाया गया है। जिसमें मुख्य आरक्षी महेन्द्र सिंह,प्रकाश चंद,जसबंत कुमार,आरक्षी विपिन कुमार अजय कुमार व मोहिन्द्र कुमार तथा चालक अजित कुमार थे। डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस के साथ 2 युवको को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कार्यवाही की जा रही हैं ।पकड़े गए युवको को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा । नशे के अवैध करोबार करने वालो के खिलाफ आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News