चंबा में 972 ग्राम चरस सहित दो गिरफ्तार

Sunday, Oct 18, 2020 - 03:32 PM (IST)

चंबा (काकू) : पुलिस ने नाकांबदी कर जिले के अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों से 972 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला चंबा पुलिस ने नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस चैक पोस्ट तुनुहट्टी की पुलिस पार्टी ने चेकपोस्ट पर नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान प्यार सिंह (55) पुत्र पुन्नू राम गांव बहदोई  डंडी तहसील सलूणी नैनिखड्ड से तुनुहट्टी की तरफ हाथ में थैला लेकर आ रहा था। पुलिस दल ने शक के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 466 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने प्यार सिंह के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उधर, जिला चंबा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई नाकाबंदी व यातायात चेकिंग के लिए नकरोड़ हिमगीरी मार्ग पर बैरा डेम के पास मौजूद थे व नियमित वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति बैरा डेम की तरफ से पैदल चलकर आ रहा था। उसके हाथ में एक बैग था। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम व पता लेख राज (24) पुत्र सोहन लाल गांव सगवाड़ी तहसील चुराह जिला चंबा बताया। पुलिस दल ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 506 ग्राम चरस बरामद की गई। इसके बाद लेखराज के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी अरूल कुमार ने बताया कि मुकदमें में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषण जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सलाखों के पीछे पहुंचाए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
 

prashant sharma